पसान के गर्ल्स स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले , प्रभारी की लापरवाही से प्रवासी मजदूर के साथ ग्राम पसना में भी तीन स्थानी व्यवसाय ग्रामीण हुए संक्रमित

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) जफर खान / पसान :- पूरे भारत में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है आज कोरबा जिले में रात को 14 मरीजा मिलने के बाद आंकड़ा बढ़कर जिले में अब कुल संक्रमित-123 ,इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौटे- 36,ऐक्टिव केस-87 , पसान क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिलने क्वॉरेंटाइन सेंटर की प्रभारी की कुछ अनदेखी लापरवाही से यह मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि कुछ प्रवासी मजदूर आसपास के मोबाइल दुकान में रिचार्ज हुआ मोबाइल बनाने के पहुंचे थे उनके संपर्क में आने से स्थानीय व्यवसाय एवं ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए हैं जांच का विषय है बताया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन प्रभारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए , अपने घर में आराम फरमा रहे हैं , जिसके कारण यह कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति गांव के स्थानीयो को होना जाहिर कर रहा है लगभग 100 से ऊपर पसान मैं रखा गया है जिसके बाद भी क्वॉरेंटाइन प्रभारी वहां उपस्थित नहीं , सभी पॉजिटिव मरीज को बिलासपुर कोविड हास्पिटल भेजने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

जफर खान पसान की रिपोर्ट….