कवर्धा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):– छत्तीसगढ़ में धान खरीदी तो शुरू हो गई है. लेकिन समय पर परिवहन नहीं हो पाने के कारण धान का उठाव नहीं हो पाया है. परिवहन नहीं होने के कारण पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा धान खरीदी केंद्र में धान डंप हो गया है. जिससे धान खरीदी केंद्र में जगह कम पड़ने लगी है. परिवहन नहीं होने के कारण उपार्जन केंद्रों में रखे धान के खराब होने का खतरा बढ़ गया है.
किसनों को धान खरीदी में सुविधा दने के लिए सहकारी समिति की तरफ से 4 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. यहां दो लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है. 9 दिन की खरीदी में कुंडा के धान खरीदी केंद्र के माध्यम से 2 हजार 420 किसानों ने अब तक धान बेचा है. 54 लाख 68 हजार 220 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदे गया है. अभी 14 लाख 5 हजार 318 क्विंटल धान खरीदी बाकी है. धान खरीदी के बाद से अब तक धान का परिवहन नहीं हुआ है. इससे उपार्जन केंद्र में जाम की स्थिति बनती जा रही है. जगह कम पड़ेगा तो खरीदी भी रुक सकती है.
बारिश से हो सकती है परेशानी
कुंडा सहकारी बैंक के प्रबंधक गंगाराम चंद्राकर ने बताया कि बड़े अधिकारियों को उठाव की सूचना दी जा चुकी है. अधिकारियों ने एक-दो दिनों में धान का उठाव कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से मौसम खराब है. ऐसे में बारिश से धान के उठाव और रखरखाव में परेशानी हो सकती है.
धान खरीदी से जुड़ी जानकारी
- कुंडा समिति में 670 किसानों से 14 हजार 208 क्विंटल धान खरीदी की
- दामापुर उपार्जन केंद्र में 435 किसानों से 9 लाख 79 हजार 240 क्विंटल धान खरीदी हुई
- कुआंमालगी उपार्जन केंद्र में 556 किसानों से 11 हजार 183 क्विंटल धान खरीदी
- सुकलिगोविंद उपार्जन केंद्र में 438 किसानों से 11 लाख 15 हजार 840 क्विंटल धान खरीदी
- पटुवा उपार्जन केंद्र में 321 किसानों से 8 लाख 34 हजार क्विंटल धान खरीदी