पटेल मरार समाज की महत्वपूर्ण बैठक रेकी में सम्पन्न, कटघोरा विधानसभा को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा पटेल मरार समाज कटघोरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से कर रही टिकट की मांग विधायक प्रत्याशी के रूप में पटेल मरार समाज ने आत्माराम पटेल का नाम किया आगे

कोरबा / सेंटर छत्तीसगढ़

कटघोरा -छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा वैसे तो किसी पार्टी प्रमुख का सीट नहीं रहा है इससे पहले कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बोध राम कंवर विधायक रह चुके हैं अभी वर्तमान में बीजेपी के लखन लाल देवांगन विधायक है 2018 विधानसभा चुनाव कटघोरा के लिए वाकई दिलचस्प सीट होगा आज पटेल समाज द्वारा हरदी बाजार तहसील के ग्राम पंचायत रेकी मे समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें समाज के लोगों ने आत्मा नारायण पटेल को विधायक प्रत्याशी के रूप में चुने हैं समाज का कहना है कि पटेल समाज बीजेपी समर्थक है और इस बार पटेल समाज द्वारा चुनाव लड़ा जाना है बीजेपी टिकट देती है तो पटेल समाज प्रत्याशी के रूप में आत्माराम पटेल को विधायक प्रत्याशी बनाना चाहते हैं और यदि बीजेपी टिकट नहीं देती है निर्दलीय विधायक प्रत्याशी के रूप में आत्मा राम चुनाव लड़ेंगे समाज के लोगों ने कहा कि समाज तन मन धन से चुनाव जिताने बाध्य होगी यहां यह बताना लाजमी होगा कि पटेल समाज का कटघोरा विधानसभा में 29730 वोट है इतनी संख्या निश्चित ही चुनाव में अपना असर दिखाएगी जिसमें अन्य समाज भी पटेल समाज को समर्थन देने की बात कह रहे हैं_

_अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे आत्मा राम पटेल को पार्टी टिकट देने पर सहमति बनाती है य वर्तमान विधायक पर सहमति बनती है। पटेल मरार समाज के इस निर्णय से की यदि पार्टी टिकट देती है तो ठीक नहीं तो निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है । अब यह तो समय बताएगा कि पार्टी का निर्णय की होगा….._