पंचायत स्तरीय फ़ाइनल मैच में चाकाबुड़ा ने हरदीबाजार को हराया..दिलीप ने लगाया विजयी छक्का.


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर में लगातार 21 वे वर्ष के पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ। फाइनल मैच हरदी बाजार एवं चाकाबुड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें चाकाबुड़ा की टीम ने टॉस जीता। हरदी बाजार द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हरदीबाजार की टीम ने निर्धारित 10ओवर में चाकाबुड़ा को 95 रन का लक्ष्य दिया ।हरदीबाजार की टीम की साधी हुई शुरुआत हुई। पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े।42 रन के निजी स्कोर पर हर्ष ने पहला विकेट लिया।उसके बाद हरदीबाजार की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी।जिससे निर्धारित ओवर में 94 रन ही बना सकी।चाकाबुड़ा की ऒर से संजू व हर्ष ने सधी हुई शुरुआत की चाकाबुड़ा का पहला विकेट 40 रन के स्कोर पर गिरा,उसके बल्लेबाज शिवा व संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।चाकाबुड़ा को अंतिम ओवर में 16 रन की जरूरत थी।दिलीप व भोला ने 4 गेंद में 16 रन बना लिए।इस तरह चाकाबुड़ा ने 95 रन का लक्ष्य आसानी से हाशिल कर लिया।चाकाबुड़ा टीम की ऒर से संजू,शिवा,भोला,दिलीप,रामगोपाल जोशी,भास्कर ,कैलाश,संजय,राहुल,हर्ष, सत्या,घांसीराम ,प्रेम पटेल,जयप्रकाश का इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही।विजेता टीम चाकाबुड़ा की टीम को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल जी के द्वारा 21000 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को 11000 एवं ट्रॉफी अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल जी उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथियो मेंजिला सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस राजेश यादव जी उपसरपंच मनोज नागवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि यादव रघुनंदन जयसवाल श्याम लाल साहू जी दिलीप साहू दादू गुप्ता मुकेश साहू कृपाल सिंह मरकाम राजू रात्रि पंच अनिल कुमार बबलू अजय यादव भवानी गोपाल देवी गोपाल सुनील साहू सुशील साहू राजेश्वर नागवंशी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।