पंचायत सचिवों की कलम बंद-काम बंद हड़ताल जारी, भाजपा का समर्थन,

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया । पंचायत सचिवों द्वारा 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण के लिए पिछले 12 दिनों से कलम बंद काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है जिसका समर्थन देने पाली पहुँचे ननकी राम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहां की सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की घोषणा की थी, किन्तु आज सरकार बने 2 साल से ऊपर हो चुका है लेकिन अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं किंतु प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है उन्होंने कहा कि जब तक सचिवों की हड़ताल जारी रहेगी हमारा समर्थन उनके साथ रहेगा आगे लड़ाई उग्र रूप से किया जाएगा शीघ्र मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब सचिवों के साथ भाजपा भी आमरण अनशन करने को भी तैयार है सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि हमारी मांग पूरी होने तक यह लड़ाई जारी रहेगी इसके लिए कुछ भी करना पड़े करने को तैयार हैं हम नियमितीकरण लेकर रहेंगे भाजपा की ओर से समर्थन में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय भावनानी, भाजपा जिलामंत्री अजय जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन ठाकुर, महामंत्री विवेक कौशिक, चंद्रशेखर पटेल, प्रभात दुबे, गौरव श्रीवास, संजय छाबड़ा, महेंद्र , आकाश कश्यप, विशाल मोटवानी, मोहित भावनानी उपस्थित रहे ।