कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरबा जिले में अभी तक 23 हजार 102 किसानों से समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों ने नौ लाख 97 हजार 837 क्विंटल धान खरीद लिया है। किसानों से खरीदे गये इस धान की कीमत 193 करोड़ 58 लाख रूपये से अधिक है। किसानों को अपना धान बेचने के लिए समितियों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। इसके साथ ही तेजी से धान उठाव के लिए मिलर्स को डीओ भी जारी किए जा रहे हैं। जिले में अब तक खरीदे गये धान की लगभग 64 प्रतिशत मात्रा का उठाव मिलर्स द्वारा किया जा चुका है। जिले के 55 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर आठ लाख 91 हजार 836 क्विंटल 80 किलो मोटा और एक लाख चार हजार 788 क्विंटल सरना और एक हजार 148 क्विंटल पतला धान खरीदा गया है।
कोरबा जिले में अभी तक मिलरों द्वारा कुल खरीदे गए धान में से लगभग 64 प्रतिशत धान का उठाव कर लिया गया है। मिलर्स ने खरीदी केन्द्रों से छह लाख 39 हजार 137 क्विंटल से अधिक धान उठा लिया है। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले के खरीदी केन्द्रों से पंाच लाख 59 हजार 977 क्विंटल मोटा और 79 हजार 160 क्विंटल सरना धान का उठाव मिलरों द्वारा कर लिया गया है। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि सभी समितियों में धान की शेष मात्रा निर्धारित बफर लिमिट के आसपास ही है और लगातार डीओ कटने से मिलरों को तत्काल गाड़ियां लगवाकर धान उठाव कराया जा रहा है।