नुनेरा के महाराज मोहल्ला में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :-हरदी बाजार ग्राम नुनेरा के महाराज मोहल्ला में सुरेश कुमार दुबे के यहां श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें पंडित श्री देवशरण दुबे जी महाराज के द्वारा कथा भागवत का रसपान 17 जुलाई से 24 जुलाई तक अपने श्री मुखाग्र से अमृत रूपी कथा का रस पान कराया जाएगा।