कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अवैध नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ‘निजात अभियान’ के तहत् प्रथम चरण में जिले के सभी मेडिकल दुकान संचालकों का मीटिंग लेकर नशीली दवाओं की बिक्री न करने ,बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन एवं प्रतिबंधित दवाओं को बिक्री न करने के संबंध में समझाइश दिया जा रहा है।सभी थाना चौकी प्रभारी गण अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के दुकान संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें समझाइश दिया जा रहा हैं ।
इसी क्रम में चौकी रामपुर अंतर्गत आने वाले मेडिकल दुकान संचालकों की विशेष बैठक नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के नेतृत्व में चौकी रामपुर में लिया गया।इस दौरान बिना पर्ची दवा न देने ,प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए।
साथ ही सड़क को कवर करते हुए एंगल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु समझाइश दिया गया
बैठक में रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू , कोरबा मेडिकल स्टोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्यानंद अग्रवाल सहित सभी मेडिकल स्टोर के संचालक उपस्थित थे ।