कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) दिलीप नेताम:- जवाली- चाकाबुड़ा- दीपका नव सड़क निर्माण कार्य के साथ साथ नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया गया,सड़क कि ऊन्चाई अधिक होने से सड़क कि पानी नाली में ना जाकर ग्रामीणॊ के घर मे जा घुस रही है ।जिससे ग्रामीणॊ को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है,
नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया है लेकिन नाली चलाय मान नहीं है नालीे मिट्टी सॆ पुरा पटाया हुआ है और पानी निकासी के लिये कोई रास्ता हि नही है, जंहा से बरसात कि पानी निकल सके,ठेकेदार के लापरवाहीका खमियाजा आम ग्रामीणॊ को भुगतना पड़ रहा,
नाली कि पानी को निकालने के लिये ग्रामीणॊ के द्वारा पानी मोटर लगा कर नाली से बाहर कर रहे है ताकि पानी घर मे न घुस सके और घर सुरछित रहे,और किसी गरीब परिवार कि घर न टूट जाये, अब इसका खर्च निरवहन कौन करेगा जो गाँव के गरीब ग्रामीणॊ ने मोटर लगा कर पानी को नाली से बाहर निकालने का काम कर रहे है!
जैसे कि आप सभी जानते है कि हमारॆ पुरे देश कॉरोना महामारी जैसे भयंकर बिमारी से जुझ रही है,जिससे सभी राज्यो और सभी जिला मे लाक डाउन किया गया था।जिससे कई ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है और जैसे हि लाक डाउन खुला वैसे हि गरीब ग्रामीणॊ के चेहरे मे खुशी देखने को मिला हि वैसे ठेकेदार के घोर लपरवाही के कारण चाकाबुडा के 10-12 गरीब परिवार को भुगतना पड़ रहा है, ठेकेदार के द्वारा नाली का काम कराया गया जो कि नाली चलाय मान नही है जिससे पानी निकासी हो सके और नाली मे मिट्टी भी गिरा दिया गया है जिससे पानी ग्रामीणॊ के घर घुस रही है और घर ,अहाता टूट रहे है!
अब देखने वाली बात यह है कि इन गरीब ग्रामीणॊ को इनके नुकसानी मिल पायेगी कि नहीं और इस नाली कि पानी निकासी समस्या से छुटकारा मिल पाता है या नहीं,