रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. स्थिति रोज बिगड़ रही है. गुरुवार को 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. शुक्रवार को यह आंकड़ा 2500 के पार हो गया. शुक्रवार को कुल 2665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. दुर्ग में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. दुर्ग में शुक्रवार को 988 नए मरीज मिले. यहां 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में 689 कोरोना मरीज मिले हैं. राजधानी में कोरोना ने 9 लोगों की जिंदगी छीन ली. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 22 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार गए.
26 मार्च के आंकड़े
नए एक्टिव केस 2665
अस्पताल से डिस्चार्ज 62
होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज 508
कुल डिस्चार्ज 570
मौत 22
कुल एक्टिव केस 15307
दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीज मिले
शुक्रवार को भी दुर्ग में 988 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5724 हो गई है. दुर्ग में अबतक 34 हजार 682 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
रायपुर दूसरे नंबर पर
राजधानी रायपुर में भी शुक्रवार को 689 मरीज मिले हैं. यहां 9 मरीज कोरोना की जंग हार गए. रायपुर में फिलहाल 4139 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. रायपुर में अबतक 62 हजार 44 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं.
ये जिले बने नए हॉटस्पॉट
- राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
- राजनांदगांव में शुक्रवार को 178 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 725 हो गई है.
- बिलासपुर जिले में 113 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
- बेमेतरा में शुक्रवार को 97 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 489 हो गई है.
- सरगुजा में शुक्रवार को 77 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है.