नवीन शासकीय महाविद्यालय खोले जाने को लेकर भाजपाइयों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री नवीन देवांगन ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने नाम कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उन्होंने जिले में दो नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की है।उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है माननीय मुख्यमंत्री जी कोरबा शहर वैसे तो पूरे भारत में ही नहीं अपितु विश्व में एक अलग पहचान रखता है। कोरबा शहर को उर्जाधानी के नाम से भी लोग पहचानते हैं। कोरबा शहर लगातार विकास कर रहा है। पूर्व में यहां से शिक्षित छात्र छात्राएं शासकीय निजी प्रमुख कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि कोरबा के छात्र छात्राओं को जहां अच्छी और उच्च शिक्षा की बात आती है तो दूसरे प्रदेशों का मुंह देखना पड़ता है। शहर जिस हिसाब से विकास कर रहा है साथ ही अन्य प्रदेशों से भी लोग यहां आ कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जिन्हें अब अच्छी शिक्षा की जरूरत महसूस होती है तब वे मायूस हो जाते हैं। कोरबा शहर में जनसंख्या भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर अपने साथ उनका भी नाम रोशन करें जिसके लिए अच्छी शिक्षा नितांत आवश्यक है।
उन्होंने आगे लिखा है उच्च शिक्षा के लिए शहर में मात्र 2 शासकीय महाविद्यालय हैं जिनमें से एक कन्या महाविद्यालय है। शहर में बच्चे एक मात्र महाविद्यालय में प्रवेश के समय देखा जाता है कि एक सीट के लिए आठ से 10 आवेदन जमा किए जाते हैं। कॉलेज में कम सीट होने की वजह से चयनित छात्र को छोड़कर शेष छात्र मायूस हो जाते हैं और उनके पास या तो स्वध्यायी छात्र की तरह या फिर निजी महाविद्यालयों में जाने का रास्ता बचता है। शहर के आसपास ग्रामीण और निचले तबके के लोग काफी संख्या में निवासरत है जो अच्छी शिक्षा की चाहत तो रखते हैं परंतु एकमात्र महाविद्यालय में इतने अधिक छात्रों को प्रवेश दे पाना संभव नहीं होता, अगर वह निजी महाविद्यालय जाते हैं तो भारी-भरकम फीस ली जाती हैं जिसे देने में वे सक्षम नहीं हो पाते और परिणाम स्वरूप उन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है। कोरबा शहर में निवासरत ज्यादा से ज्यादा गरीब और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए इसके लिए अब आवश्यकता है कि इन दो शासकीय महाविद्यालयों को छोड़ कर दो नवीन शासकीय महाविद्यालय शहर के पास खोले जाएं।ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा कम खर्च पर मिल सके।प्रतिभाशाली और गरीब छात्रों को उज्जवल भविष्य प्रदान किया जा सके इसके लिए दो नवीन शासकीय महाविद्यालय खोले जाने की आपसे निवेदन है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री पटेल के साथपूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, नगर पालिक निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतीश झा ,कोरबा नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा परमिंदर सिंह ,कोसा बाड़ी मंडल भाजपा अजय विश्वकर्मा मौजूद थे।