नववर्ष 2021 के आगाज़ पर 1 जनवरी को पॉम मॉल में “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन” आयोजन

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद, राष्ट्रीय वन्देमातरम “राष्ट्र प्रथम अभियान” जनशक्ति एवं युवाशक्ति संगठन , अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” के एक जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर तथा नववर्ष 2021 के आगाज़ पर “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एवं इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , “क्षितिज इंडिया” म्यूज़िक एवं फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाऊस के सहयोग से दिनाँक 1 जनवरी 2021 को समय- शाम 4 बजे , स्थान- “द पॉम मॉल” , टी पी नगर कोरबा में “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन” -2021 कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सभी उपायों का पालन करते हुए आयोजित किया जा रहा हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय मरकाम डिप्टी कलेक्टर कोरबा करेंगे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अन्नपूर्णा बोडे , केदारनाथ अग्रवाल समाजसेवी एवं प्रोपाइटर तुलसी टीवीएस एजेंसी , संगीता गुरुगोस्वामी समाजसेवी, मधु पांडेय अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति , राहुल वासन सीईओ जे एस डी ऐरावत इंफ्राकॉम , पप्पू चंद्रा चंद्रा टेन्ट हाउस बालको उपस्थित होंगे । कोरबा जिले में प्रथम बार आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट प्रतियोगिता -2021 का “थीम वाक्य-फैशन ब्यूटी इज युवर फ़्यूचर” हैं । प्रतियोगिता के विजेताओं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया जावेगा । प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा । कार्यक्रम का संचालन एवं एंकरिंग अंकिता द्विवेदी रायपुर के द्वारा किया जावेगा ।