नवरात्रि पर्व पर परिवार व क्षेत्र के सुख शांति के लिए सराय सिंगार में ज्योति जवारा प्रज्वलित कर किया जा रहा हैं पूजा पाठ माता की सेवा में जगराता पार्टी दे रहे नवरात्रि पर्व में मादर की थाप पर जसगीत की धुन,

कोरबा सेंट्रल छतीसगढ़ हिमांशु डिक्सेना:- हरदी बाजार सराय सिंगार चौकी पीछे मोहल्ला में कृष्ण कुमार, बृहस्पति राठौर के यहां पूर्वजों के द्वारा ज्योति जवारा प्रज्वलित करने की कामना किए थे जोकि कृष्ण कुमार राठौर के द्वार परिवार व क्षेत्र सहित भारत देश विश्व की शांति के लिए इस शारदीय नवरात्रि पर्व पर अपने गृह निवास में ज्योति व जवारा लगाकर माता रानी की सेवा भजन कीर्तन जसगीत के साथ भाव भक्ति में कर रहे है ,क्षेत्र के सुख शांति व गांव परिवार की सुख शांति के लिए यह कामना किया जा रहा है साथ ही कृष्ण कुमार राठौर ने बताया कि अभी जो विश्व महामारी कोरोनावायरस जैसे महामारी फैल रही है इसके लिए भी हम कामना कर रहे हैं कि मातारानी इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करें और हमारे भारत देश में पहले की तरह शांति बनाए रखें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण कुमार राठौर, बृहस्पति बाई , रमेश सरिता राठौर, सुरेश राठौर, प्रहलाद सिंह बैगा, भुवन विजय कैवर्त, पंडा माधव राठौर एवं महेंद्र राठौर सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं रोजाना जसगीत गायन भजन के साथ पूजा पाठ किया जा रहा है साथ ही आसपास के लोगों के द्वारा ज्योति जवारा की दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं ।।