नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा किराना व डेयरी एवं सब्जी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चिन्हांकित किया जा रहा है दुकानों को

कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शारदा पाल/ कटघोरा : – कोरबा जिले के कटघोरा नगर में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कटघोरा नगर पालिका परिषद ने क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित किराना दुकान एवं डेयरी एवं अन्य सब्जी दुकानों पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए दुकानों के बाहर एक स्थान चिन्हांकित कर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की विशेष सलाह दी जा रही है। साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा सभी वार्डों में एक या दो सब्जी दुकान खोलने का स्थल बनाया गया है, ताकि डेली सब्जी बज़ार में लोगों की भीड़ को होने से बचाया जा सके। नगर पालिका परिषद के सीएमओ जे. बी. सिंह तथा तहसीलदार रोहित सिंह ने आज से ही सभी सब्जी दुकान, किराना दुकान तथा डेयरी दुकानों में इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है।