नगर पंचायत पाली में 15 दिन का लॉक डाउन

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- नगर पंचायत पाली में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नप की पहल पर नगर के व्यापारियों ने 10 दिन के लॉक डाउन का समर्थन करते हुए 18 से अपनी दुकानें पूर्णतः बंद रखी।यह लॉक डाउन 18 सितंबर से 27 सितंबर तक प्रभाव शील रहेगा।वही कोरबा जिले में 23 सितंबर से 2 अकटुबर तक लॉक डाउन रहेगा।इस तरह पाली नगर पंचायत में 15 दिन का लॉक डाउन रहेगा।
विदित हो कि नगर पंचायत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।पन्द्रह वार्ड वाले नप पाली के वार्ड 2, 3 ,5,8 ,9 ,10,13,14 और 15 में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।वही आधा दर्जन दफ्तर भी चपेट में है। पिछले 15 दिन में ही लगभग रोजाना एक -दो 2 केसेस सामने आ रहे हैं और 2 दर्जन से अधिक लोग संक्रमित मिलने के बाद नगर पंचायत में सामुदायिक संक्रमण की संभावना के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा की पहल पर व्यापारी संघ ने 10 दिन के लॉक डाउन का समर्थन किया इस दौरान आवश्यक सामान हेतु 21सोमवार से 23 सितंबर बुधवार तक 3 दिवस के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किराना राशन दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।