कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / पाली :- नगर पंचायत पाली क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धुलाई केंद्र बनाए गए हैं। जहां पानी की व्यवस्था के साथ-साथ हैंड वॉश,सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है। नगर पंचायत के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर राशन ,दूध, डेयरी, फल, सब्जी आदि के लिए लोग पहुंचते हैं वहां यह व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती रंजना अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से छूट के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए पहुंचने वाले नागरिकों के लिए उक्त व्यवस्था की गई है। जहाँ साफ सफाई का ध्यान रखते हुए एक निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए भी दुकानों के बाहर निशान बनाया गया है। जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे और लोग सुरक्षित रहें। उमेश चंद्र (अध्यक्ष) एंव सीएमओ श्रीमती अग्रवाल ने शासन के सभी दिशा निर्देशों के पालन में नगर पंचायत का आवश्यक सहयोग करने की भी अपील नागरिकों से किया है।