दंतेवाड़ा: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन जवानों ने 10 किलोग्राम का IED बरामद किया, पुलिस और DRG की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान IED बरामद कर उसे किया डिफ्यूज

दंतेवाड़ा (सेंट्रल छत्तीसगढ़): नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान लगातार पुलिस नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. इस बीच शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने 10 किलोग्राम IED बरामद किया है. IED को निष्क्रिय कर दिया गया है. जवान लगातार नक्सलियों के मंसूबों को नाकामयाब कर रहे हैं. शहीदी सप्ताह के दौरान लगातार जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग कर रहे हैं.

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए सुरक्षाबल के जवानों का लगातार धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशान जारी है. इस बीच किरंदुल पुलिस और DRG की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए हिरोली और पिरनार के जंगलों में निकली हुई थी. सर्चिंग के दौरान जवानों को हिरोली में 10 किलो का IED मिला, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

10 kg IED found on the last day of naxal shaheedi saptah in dantewada

सर्चिंग के दौरान मिला IED

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का आखिरी दिन

नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक था. नक्सली अपने मारे गए साथियों को ‘शहीद कॉमरेड’ बताते हैं और उनकी याद में हर साल शहीद सप्ताह मनाते हैं.

10 kg IED found on the last day of naxal shaheedi saptah in dantewada

IED बरामद

कैंप छोड़कर भाग निकले नक्सली

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चौथे दिन भी बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने कार्रवाई की थी. जवानों को देखकर नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग निकले थे. जवानों ने कैंप से नक्सलियों की दैनिक उपयोग की चीजें भी बरामद की थीं. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर 20 से 25 नक्सली मौजूद थे. सुरक्षाबल को भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव DVCM चन्द्रना और साथियों के वहां होने की सूचना मिली थी.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!