नक्सलगढ़ में दंतेश्वरी महिला फाइटर्स ने लोकनृत्य के जरिए दिया ये संदेश ..

दंतेवाड़ा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दंतेश्वरी फाइटर्स की ओर से गोंडी और हिंदी में संदेश जारी कर बस्तर के आदिवासियों से जो नक्सल संगठन से जुड़े हुए है. उनसे लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसर्मपण करने का आह्वान किया गया. दंतेवश्वरी फाइटर्स ने गोंडी नृत्य कर समाज की मुख्याधारा से जुड़कर शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ उठाने को कहा.

दंतेश्वरी महिला फाइटर्स ने की अनोखी पहल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आदिवासी दिवस के दिन एक अनोखी पहल देखने को मिली. दंतेश्वरी महिला फाइटर्स आशा रानी के नेतृत्व में डीआरजी महिला फाइटर्स ने भी आदिवासी दिवस मनाया और उसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. सर्वप्रथम आदिवासी दिवस के दिन डीआरजी महिला फाइटर्स ने एक दूसरे को गुलदस्ता देकर मिठाई खिलाई. तत्पश्चात दंतेश्वरी महिला फाइटर्स जवानों ने बस्तर संस्कृति परंपरा के अनुसार गोंडी और हल्वी नृत्य करते हुए भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश दिया.

DSP आशा रानी ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दंतेश्वरी फाइटर्स महिला जवानों ने भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. जो एक तरह से अच्छी पहल माना जा रहा है.

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को छत्तीसगढ़ में दो नए कीर्तिमान स्थापित हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर प्रदेश में पहली बार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों और टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण की शुरूआत हुई.