नए साल का तोहफा: नक्सल गढ़ में खोले गए चार पुलिस स्टेशन…

बस्तर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): पुलिस हमेशा नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने की अपील करती है. इसी बीच आम जनता के जीवन में शांति लाने और उन्हें भयमुक्त माहौल देने के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में नए साल के अवसर पर पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. पुलिस स्टेशन खोले जाने से ग्रामीणों में खुशी है.

inauguration of new police station in bastar

बच्चों में बांटे गए किताब और पेंसिल

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर लोगों के हित के लिए नई पहल करना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि 4 नए पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. थाने के उद्घाटन से आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा मिलेगी. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण अपनी बुनियादी सुविधाओं को बताने थाने तक पहुंच रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जल्द ही आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यहां का विकास हो और मुख्यधारा से भटके लोग समाज से जुड़कर गांव का विकास करें.

inauguration of new police station in bastar

बस्तर रेंज में खोले गए पुलिस स्टेशन

नारायणपुर में खोला गया पुलिस स्टेशन

नारायणपुर में नये साल के मौके पर भरंडा में नए थाने का शुभारंभ किया गया है. पुलिस ने ग्रामीणों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. नारायणपुर में अब कुल 14 थाने हो गए हैं. उप पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, एसपी, सुरक्षाबल के जवान और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में नवीन थाना भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया. भरंडा कैंप में थाने के शुभारंभ के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने खेल और सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन किया था. इसमें ग्रामीण अंचल के बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विजेताओं को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया. थाना भरंडा के उद्घाटन कायर्क्रम में क्षेत्र के लगभग पांच सौ ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे. सभी क्षेत्र में नये थाने के खुलने से उत्साहित हैं.

अपराधों को रोकने में मिलेगी सफलता

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि थाना खुलने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा के साथ ही पुलिस-प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा. जिससे बढ़ते अपराधों को रोकने में सफलता मिलेगी. क्षेत्र में शांति स्थापित करना अहम उद्देश्य है.

new police station

बस्तर में नए थाने का उद्घाटन

दंतेवाड़ा में खोला गया पुलिस स्टेशन

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नए साल 2021 में पहला थाना मालेवाही में खोला गया है. इस थाने के खुलने से इंद्रावती और गुडला नदी के आसपास आने वाले 13 ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने 45 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था, लेकिन मालेवाही थाना खुलने से आसपास के लोगों को निश्चित ही फायदा हुआ है. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि थाना खुलने से पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है.

क्षेत्र का होगा विकास

सुंदरराज पी ने बताया कि इसी वर्ष 2021 में पल्ली बारसूर रोड को जोड़ा जाएगा, जिससे बारसूर, नारायणपुर, जगदलपुर तीनों जिले से गांव का संपर्क जुड़ जाएगा. इस थाने के उद्घाटन में पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को बुलाया और उन्हें कंबल, साड़ी, पानी के डिब्बे, पेन-पेंसिल सहित अन्य सामग्री बांटे. इसके साथ ही सभी ग्रामीणों को भोजन करवाकर रवाना किया. इस थाने के उद्घाटन से ग्रामीण बेफिक्र होकर कैंप थाना तक पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं.