नए वर्ष और क्रिसमस में हरित पटाख़े फोड़ने का समय निर्धारित, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखिए..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न त्योहारों पर हरित पटाखे फोड़े जाने का समय निर्धारित कर दिया है। जिसके अनुसार दीपावली में रात 8 से 10 बजे तक हरित पटाखे फोड़े जा सकेंगे। इनके अलावा नये वर्ष और क्रिसमस डे में रात 11:55 से 12:30 बजे तक पटाखों को फोड़ने की अनुमति दी गई है। वहीं छठ पूजा में शाम 6 से 8 बजे तक और गुरू पर्व में रात 8 से 10 बजे तक पटाखे फोड़ने का समय निर्धारित किया गया है।

वहीं ऑनलाइन पटाखों की ब्रिकी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वायु प्रदूषण बढ़ने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ शासन ने यह आदेश जारी किया है।