रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ बजट 2022 (Chhattisgarh Budget 2022) की तैयारी शुरू कर दी है. इस बजट की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों के मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं. यह बैठक 10 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी .जिसकी शुरुआत आज से शुरू हो गई है. आज मुख्यमंत्री निवास में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विभागों की समीक्षा की गई और बजट की तैयारी पर चर्चा की गई.
बजट पर सीएम बघेल की बैठक
बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि बजट की चर्चा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में बिंदुवार विषयों पर चर्चा की गई. इस बीच मेरे विभाग से संबंधित नई योजनाओं और कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया.
धान खरीदी को लेकर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा- अमरजीत भगत
उन्होंने बताया कि उनके विभाग का महत्वपूर्ण काम लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाना है. कोरोना काल में विभाग ने लोगों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाया. इसके लिए कुछ बजट में प्रावधान किया जाना है. इस पर चर्चा की गई. विभाग का दूसरा महत्वपूर्ण कार्य धान की खरीदी है. इसके लिए लगातार विभाग काम कर रहा है. यही वजह है कि धान खरीदी के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से बजट का आकार भी बढ़ता जा रहा है. इस विषय पर भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई.
फिल्म सिटी निर्माण पर हुई चर्चा
मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि संस्कृति विभाग से संबंधित विषयों पर भी बैठक के दौरान चर्चा की गई. फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भी आज की बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया. यह काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2022 में इसमें बहुत कुछ करने में हम सफल होंगे.