
कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) चंद्रकांत डिक्सेना / पोड़ी उपरोड़ा :- प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव 31 जनवरी शुक्रवार को होना है। जिसमें पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के 109 ग्राम पंचायतों में 31 जनवरी को मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसे लेकर निर्वाचन कर्मचारियों को पोंडी उपरोड़ा हाई स्कूल से अपने चुनाव सामग्री को लेकर निर्धारित स्थल पर रवाना किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी डयूटी सभी ग्राम पंचायतों में लगाई गई है । पुलिस बल भी अपने दल बल के साथ निर्वाचन विभाग द्वारा चयनित चयनित स्थल पर रवाना हुए। तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव ने जानकारी दी कि पोंडी उपरोड़ा में 109 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 24 सेक्टर में बांटा गया है जिससे मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।








