देवघर बाबा बैधनाथ धाम के लिए 35 कांवरिया के टोली हुआ रवाना..सावन के तीसरे सोमवार को 120 किलोमीटर चलकर करेंगे जल अर्पण.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार सावन माह के महीने में ग्रामीण अंचल से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को ग्राम रलिया भलपहरी, नेवसा,नोनबिर्रा व जांजगीर से बाबा बैजनाथ धाम देवघर झारखंड के लिए रवाना हुए जो कि सुलतांज गंज से गंगा जल ले कर 120 किलोमीटर पद यात्रा करते हुए 35 काँवरियो टोली का जत्था के द्वारा सोमवार को देवघर पहुचेंगे और बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर देश राज्य और गांव की सुख- समृद्धि के लिए प्राथना करेंगे, कांवरिया संघ में जाने वाले शिव भक्त राजेश राठौर,श्याम चंद राठौर,अजय राठौर,शारदा राठौर,दीनदयाल राठौर,मुकेश राठौर,कोमल कश्यप,प्रदीप राठौर,अमित राठौर,सचिन राठौर,विनोद राठौर,विक्की राठौर,बिमलेश कश्यप,गौरव राठौर,योगेश राठौर,सत्येश राठौर,बल्लू पटेल,राधे राठौर,लाला राठौर,अभय राठौर,धीरज राठौर,अमरनाथ पटेल,प्रकाश पटेल.सुमेर राठौर,जोगेन्दर राठौर,अंकित ,गणेश यादव,अनिल राठौर,अभी लाल,ईशु राठौर,पुरषोत्तम केंवट,छोटू,छोटू राठौर,राजा,बिट्टू राठौर,
आदि।