दुर्ग : दुर्ग में 9 अप्रैल से 6 दिनों तक बैंको में लटका रहेगा ताला..


दुर्ग(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
कोरोना का कहर जारी है. कोरोना विस्फोट को देखते हुए जिले 9 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान बैंकों में भी ताले लटके रहेंगे. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बुधवार को आदेश जारी कर जिले के सभी शासकीय और निजी बैंकों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि टीएम सुविधा पहले की तरह संचालित रहेगी.

दुर्ग जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पूर्व में दी गई सभी छूट की समीक्षा की गई है. इसके बाद बैंकों को बंद करने का फैसला लिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने कहा है.

पहले खोलने की दी थी अनुमति

दरअसल लॉकडाउन के दौरान पहले बैंकों को लॉकडाउन में खोलने की अनुमति दी गई थी. बिगड़ते हालातों की समीक्षा के बाद बैंक बंद करने आदेश कलेक्टर ने दिया है. बुधवार को जिले में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. 1663 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.