दुर्ग : डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के दर्शन कर लौट रही टाटा सफारी पुल से नीचे गिरी, 3 की मौत..


दुर्ग( सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में डोंगरगढ़ (Dongargarh )से लौट रही टाटा सफारी (Tata Safari )अनियंत्रित होकर पुल (Bridge)से नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद मौके पर ही 3 लोगों(3 Death) की मौत हो गई वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल ( 5 people seriously injured) बताये जा रहे हैं.

डोंगरगढ़ से लौट रही Tata Safari

घायलों का इलाज जारी

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि 2 घायलों की हालत अधिक गंभीर होने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

माता के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री

टाटा सफारी वाहन में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी (Dongargarh Maa Bamleshwari) के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल मोहन नगर थाना (Mohan nagar Thana) पुलिस (Police) जांच में जुट गई है.

2 राहगीर भी हुए घटना के शिकार

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मोहन नगर थाना क्षेत्र के धमधा नाका बोगदा पुल के पास सुबह 6 से 7 बजे के बीच एक टाटा सफारी डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी दर्शन कर वापस रायपुर जा रही थी. इस दौरान दुर्ग के पास अनियंत्रित होकर वाहन पुल से नीच गिर. वहीं, इस घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे दो राहगीर भी इस घटना का शिकार हो गये. ड्राइवर पुरेन्द्र साहू सहित 3 लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि टाटा सफारी ड्राइवर को झपकी आने से ये घटना हुई है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.