कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगरपालिका परिषद दीपका परिसर में शुक्रवार को हुई मारपीट के बाद दीपका पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने अनूप यादव (के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में दीपका थाने का घेराव कर दिया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अनूप यादव की रिपोर्ट पर कांग्रेस के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगदीश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
दीपका थाने के बाहर हंगामा
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगदीश सिंह को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सामूहिक गिरफ्तारी की चेतावनी दी है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
दीपका थाने के बाहर हंगामा
टेंडर हुआ निरस्त
नगर पालिका दीपका में निकाले गए सवा करोड़ के टेंडर को सीएमओ ने निरस्त कर आगामी तिथि तक बढ़ा दिया गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया गया है.
ये था पूरा मामला
दीपका नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने बताया कि अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद में निविदा कटाने पहुंचे थे. वहां नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगजीत सिंह पहले से अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. जब टेंडर कटाने की बात अनूप यादव ने की तो जगदीश सिंह ने अनूप यादव को एक तमाचा जड़ दिया. जिससे नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के कान से खून बहने लगा. इतने में दोनों ओर से समर्थक जुट गए. दोनों ओर से समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया. दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरों को खूब लात घूंसों से पीटा. नगर पालिका दीपका में निविदा कटाने का शुक्रवार को अंतिम दिन था.