दिवाली से एक दिन पेट्रोल-डीजल के कीमतों में आई कमी..


रायपुर( सेंट्रल छत्तीसगढ़):
भारतीय तेल कंपनियों के मुताबिक, दिवाली से ठीक एक दिन पहले आज (बुधवार) यानी 03 नवंबर को वाहन ईंधन की कीमतों (Fuel Price में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके साथ देश भर में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, वहीं डीजल के भाव में भी बढ़ोतरी पर आज लगातार दूसरे दिन राहत है.

रायपुर में 107.73 पेट्रोल के दाम और 106. 38 डीजल के दाम है.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग हर रोज तेल की कीमतों पर नजर बनाए रहते हैं. हालांकि आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थी.

तेल की कीमतों पर नजर रखने वालों को बता दें कि आज यानी की 3 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रेल 110.04 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आज पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी देखी जा रही थी.

अक्टूबर महीने में 25 दिन से अधिक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हो गया. वहीं, डीजल 7.90 रुपये बढ़ गया. एक अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 प्रति लीटर था.

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली110.0498.42
मुंबई115.85106.62
कोलकाता110.49101.56
चेन्नई106.66102.59
रायपुर107. 73106. 38
भोपाल118.83107.90