दिल्ली से लौटे 25 वर्षीय छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव,क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 25 वर्षीय छात्र

देर शाम कलेक्टर ने किया निरीक्षण, ईलाज के लिए कोविड अस्पताल बिलासपुर भेजा गया

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- 13 मई को दिल्ली से बिलासपुर आकर कोरबा पहुंचे 25 वर्षीय छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट आज पाजिटिव आ गई है। युवक को दिल्ली से लौटने के बाद शहर के महाराजा इन होटल में बने पेड क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया था। युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही कलेक्टर किरण कौशल सहित मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र की टेªवल हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी ली। छात्र को परेशान नहीं होने और धैर्य रखने की समझाईश दी। संक्रमित छात्र में कोविड-19 से संबंधित कोई भी प्रारंभिक लक्षण नहीं हैं। पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ छात्र को ईलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया।


    उल्लेखनीय है कि यह छात्र दिल्ली के पटेल नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लाॅक डाउन के दौरान छात्र दिल्ली में ही फंस गया था। नई दिल्ली से बिलासपुर तक चली विशेष राजधानी एक्सपे्रस से यह छात्र इस महिने की 13 तारीख को बिलासपुर पहुंचा था। जहां से उसे जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद विशेष बस से कोरबा लाया गया था। छात्र को होटल महाराजा इन में 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया था। इस दौरान कोरोना जांच के लिए छात्र का सेम्पल 14 तारीख को रायपुर एम्स भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज शाम पाजिटिव मिली है। कलेक्टर किरण कौशल ने आज शाम इस पेड क्वारेंटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये इंतजामों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस होटल में दिल्ली से तेरह तारीख को ही आये अन्य 18 लोगों को भी क्वारेंटाइन में रखा गया है। संक्रमित छात्र की संपर्क हिस्ट्री ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है। पूरे होटल को शाम को ही सेनेटाईज किया गया है। होटल में काम करने वाले स्टाफ को बाहर नहीं जाने और स्टाफ की भी जरूरी जांच के निर्देश कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं।

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…..