मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं. वे वहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए लगातार जनसभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं. सीएम 3 अप्रैल तक असम दौरे पर रहेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
आज मनाई जाएगी रंगपंचमी
आज पूरे देश में रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. रंगपंचमी को होली की तरह मनाया जाता है. इस दिन एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं. आज के दिन राधा-कृष्ण को भी अबीर और गुलाल अर्पित किया जाता है.
रंगपंचमी
सीएम केजरीवाल की आपात बैठक
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल की आपात बैठक आज होनी है. बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन और सीरोलॉजिकल सर्वे के साथ मौजूदा समय में कोरोना केस की मैपिंग की समीक्षा की जाएगी.
सीएम केजरीवाल
मोहन भागवत करेंगे कला संकुल का लोकार्पण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 2 अप्रैल को 33 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर संस्कार भारती कला संकुल (परिसर) का लोकार्पण करेंगे. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित संस्कार भारती कला संकुल कला-संस्कृति गतिविधि परिसर है, जिसमें कला साहित्य रंगमंच सहित अनेकों विधाओं का संयोजन किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत
यूपी पंचायत चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर लखनऊ प्रशासन ने 2 अप्रैल तक सभी को लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के आदेश दिए हैं. निर्देश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यूपी पंचायत चुनाव के लिए निर्देश
पीएम मोदी की जनसभा
पीएम मोदी आज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी के लिए वे वोट मांगेंगे. गुरुवार को ही पीएम तमिलनाडु पहुंच चुके हैं.
मोदी की जनसभा
गुड फ्राइडे आज
गुड फ्राइडे आज है. रांची में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे के दिन चर्च में विशेष प्रार्थना करेंगे. आज के दिन यीशु मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग चर्चों में जाएंगे या लोगों से मिलेंगे. आज सरकारी संस्थान बंद रहेंगे.
गुड फ्राइडे
नेत्रहीन क्रिकेट टी-20 सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है. चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच क्रिकेट सीरीज के आयोजन का उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आज से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.
नेत्रहीन क्रिकेट