दिनभर की बड़ी खबरो पर सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर ….

संसद के मानसून सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे एक दिन पहले सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी. 13 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में महंगाई, कोरोना वैक्सीन और किसान आंदोलन पर हंगामा होने की आशंका है.

big-news-and-programs-of-18-july

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज

सोनिया गांधी आज कांग्रेस के लोकसभा सांसदों को करेंगी संबोधित

संसद के मानसून सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गया है. कांग्रेस ने रविवार को अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी.

big-news-and-programs-of-18-july

सोनिया गांधी

JCCJ की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

JCCJ आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. मानसून सत्र शुरू होने से पहले पार्टी में फूट के बीच ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है.

big-news-and-programs-of-18-july

JCCJ की पीसी आज

आज किसान नेताओं से मिलेगी दिल्ली पुलिस

कृषि कानून के विरोध को लेकर किसानों के प्रस्तावित संसद भवन के पास विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविवार को किसान नेताओं से मिलेंगे. ये बात सामने आ रही है कि किसानों से प्रदर्शन को किसी और जगह पर शिफ्ट करने की बात हो सकती है.

नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिल सकती है पंजाब कांग्रेस की कप्तानी

पंजाब कांग्रेस में कई दिनों से चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सियासी घमासान पर अहम फैसला लिया जा सकता है.

big-news-and-programs-of-18-july

नवजोत सिंह सिद्धू

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

मेकेडाटू बांध निर्माण योजना को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच उत्पन्न मतभदों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज दिल्ली का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

big-news-and-programs-of-18-july

दिल्ली दौरे पर रहेंगे स्टालिन

नेपाल सरकार ने 18 जुलाई को प्रतिनिधि सभा का सत्र शुरू करने की सिफारिश की

नेपाल की नयी सरकार ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को 18 जुलाई को प्रतिनिधि सभा का नया सत्र शुरू करने की सिफारिश की. यह जानकारी एक कैबिनेट मंत्री ने दी.

अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस आज

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 18 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाता है. मंडेला ने 27 साल जेल में रहकर रंगभेद की नीतियों के खिलाफ लंबी लडाई लड़ी. उनके जन्मदिन पर पूरी दुनिया में रंगभेद को मिटाने के प्रतीक के तौर पर ये दिन मनाया जाता है.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से होगी. इसके बाद 20 और 23 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. तीनों ही मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेले जाएंगे.

big-news-and-programs-of-18-july

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज