दिनभर की बड़ी खबरों पर सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ :-

छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में आज से सभी स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं. ऐसे में स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग और छात्रों की बैठक व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है. सैनिटाइजेशन समेत तमाम गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है. शनिवार को भूपेश कैबिनेट की अध्यक्षता में हुई बैठक में कक्षा 9वीं से 12वीं तक सभी स्कूलों, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को 15 फरवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया था.

Schools will open today in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आज खुलेंगे स्कूल

आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर और नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे. भूपेश बघेल 2:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से रवाना होकर शाम 4:15 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचेंगे.

CM Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल


गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दिल्ली-अहमदाबाद में तीन दिवसीय प्रवास

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तीन दिवसीय प्रवास पर नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अभियान और समन्वय की निगरानी के लिए ताम्रध्वज साहू को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है.

Home Minister Tamradhwaj Sahu

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आज

छत्तीसगढ़ की महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आज आयोजित की गई है. बैठक में राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम शामिल होंगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी सुनीता सहरावत भी शामिल होंगी.

Congress executive meeting today

प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का बिलासपुर दौरा

छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही पटेल पार्टी के स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Higher Education Minister Umesh Patel

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

रायपुर में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

प्रदेश में लगातार शिक्षक भर्ती की मांग हो रही है. सोमवार से शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे, ताकि राज्य सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींच सकें.

Demonstration to demand teacher recruitment

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

आज से फास्टैग अनिवार्य

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने आज से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. अब दोपहिया वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.

Fastag mandatory from today

आज से फास्टैग अनिवार्य

आज दीया मिर्जा की शादी

अभिनेत्री दीया मिर्जा आज बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी रचाने जा रही हैं. वह एक निजी कार्यक्रम में वैभव के साथ सात फेरे लेंगी. रहना है तेरे दिल में, संजू और थप्पड़ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली दीया कुछ समय से रेखी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया.

Dia Mirzas wedding

आज दीया मिर्जा की शादी

आईएसएल में मुंबई सिटी के साथ बैंगलोर का मैच

आईएसएल में आज मुंबई सिटी और बैंगलोर की टीम एक-दूसरे के सामने होंगी. आईएसएल में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में एटीकेएमबी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया. स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने 85वें मिनट में इस मैच का एकमात्र गोल किया.

Mumbai City in ISL

आईएसएल में मुंबई सिटी के साथ बैंगलोर का मैच

भारत-इंग्लैंड टेस्ट का तीसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए. ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर आउट हो गई. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं.

Third day of India-England Test

भारत-इंग्लैंड टेस्ट का तीसरा दिन