दिनभर की बड़ी खबरों पर सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर…

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ :-

क्रूज ड्रग्स मामला : अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ, एनसीबी ने आज फिर बुलाया

एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए आज बुलाया है. इससे पहले उनसे गुरुवार को भी पूछताछ की गई. उनके और आर्यन खान के बीच व्हाट्सऐप पर की गई चैटिंग को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे.

SP और IG के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे CM भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel )की अध्यक्षता में आज रायपुर में पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस है. कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.

SC की सख्ती के बाद गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगे टेंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं किया बंद

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खोलने की कवायद शुरू कर दी. सर्विस लेन पर लगे टेंट को हटा दिया गया. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रास्ते पुलिस प्रशासन ने बंद किए हैं. 

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

भूपेश बघेल बने रहेंगे मुख्यमंत्री, नहीं होगा बदलाव!

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पर बने रहेंगे. इस कुर्सी पर फिलहाल बदलाव के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यानी कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है.

100 crore Corona Vaccination in India: 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन पर रमन सिंह ने PM मोदी को दी बधाई

भारत ने आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है. इस अवसर पर रमन सिंह ने पीएम मोदी को बधाई दी है.

उत्तराखंड : गृह मंत्री शाह ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- केंद्र की चेतावनी से कम हुई जन हानि

उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद राज्य में कम नुकसान हुआ. शाह ने सीएम धामी की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा के समय सूझबूझ से काम किया.

प्रियंका का बड़ा एलान : यूपी में जीते तो लड़कियों को देंगे इलेक्ट्रिक स्कूटी और स्मार्टफोन

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ट्वीट कर कहा कि यूपी में सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्टफोनऔर स्कूटी दी जाएगी. 

जेल में आर्यन खान से मिले शाहरुख खान, आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. आर्यन खान अब 30 अक्टूबर तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे.

ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाने वाले अधिकारी पर नवाब मलिक का ‘हमला’, वानखेड़े बोले- करेंगे कानूनी कार्रवाई

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े कहा है कि मैं इसकी निंदा करता हूं.यह झूठी सूचना है. दिसंबर में मैं मुंबई में था, इसकी जांच की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वह नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, DA बढ़ाने का हुआ फैसला

मोदी कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. बढ़ी हुई नई दर एक जुलाई से लागू होगी. 

मोदी की नोटबंदी और लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद होने से कितने लोग मरे ?, शराबबंदी पर सबकी राय जरूरी: लखमा

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना के लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि रातों-रात कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाएग.

छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उलका की चौखठ पहुंचे कांग्रेसी, कहा-सत्ता और संगठन के बीच तालमेल की है कमी

जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उलक के सामने कहा कि सत्ता और संगठन के बीच तालमेल नहीं है. 

प्रदेश में अराजकता, अफसर हैं कंफ्यूजः धरमलाल

राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी, धान खरीदी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि शराब की वजह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को बर्खास्त किया जाए: सच्चिदानंद उपासने

बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने ने मंत्री रविंद्र चौबे की बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने राजभवन को मंत्री रविंद्र चौबे के राज्यपाल पर दिए बयान पर पलटवार किया है.

बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत रेंगमपारा से दो माओवादी ओयाम जोगा और पूनेम देवा उर्फ रामा को तररेम के जंगलों से पकड़ा गया है

कवर्धा हिंसा मामले के 18 आरोपी दुर्ग सेंट्रल जेल से रिहा, 77 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) मामले में 18 आरोपी को दुर्ग सेंट्रल जेल (Durg Central Jail) से रिहा कर दिया गया है. मामले में 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

100 करोड़ खुराक पर केंद्र को बधाई दें या नहीं, कांग्रेस दो धड़ों में बंटी

भारत में कोविड टीके की खुराक गुरुवार को 100 करोड़ की संख्या पार कर गई. इस अवसर पर पीएम मोदी ने पूरे देश को बधाई दी. हालांकि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस किसी भी तरीके से केंद्र को बधाई देने के लिए तैयार नहीं है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने महामारी के दौरान कुप्रबंधन के लिए मोदी सरकार की आलोचना की. लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ऐसा नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका श्रेय देना पड़ेगा. 

CBI ने SC में कहा-2022 तक दोषसिद्धि 75 फीसद तक ले जाएंगे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है कि उसने दोषसिद्धि दर करीब 65-70 फीसद हासिल कर ली है जिसे वह अगस्त 2022 तक 75 फीसद तक ले जाएगी. 

FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के अध्यक्ष मार्कस प्लन ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार निगरानी (ग्रे लिस्ट) में है. इसकी सरकार के पास 34-सूत्रीय कार्य योजना है, जिसमें से 30 मुद्दों को संबोधित किया गया है.