दर्री : डायल 112 ने घर का पता भूल चुके वृद्ध को सकुशल पहुंचाया घर.. एक दिन से था लापता.. परिजनों ने जताया आभार.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : दर्री 112 को सूचना प्राप्त हुई कि कलमीदुग्गु सीएसईबी के पास एक बुजुर्ग जिसकी उम्र लगभग 75 वर्ष है। वह रास्ता भटक गया है और अपना पता भी भूल चुका है। केवल अपनी बेटी का नाम याद है। डायल 112 में मौजूद आरक्षक छोटू राम साहू व चालक संगम श्रीवास्तव ने बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग व्यक्ति का पता ढूंढ कर सकुशल उनको घर पहुंचाया।

बतादें की एक बुजुर्ग व्यक्ति की अकेले बैठने और अपने घर का पता ज्ञात ना होने तथा गुम जाने की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर डायल 112 की टीम रवाना हुई। कॉलर से संपर्क कर पूछताछ करने पर बताया कि एक व्यक्ति जो अपना घर का पता भूल गया है, उस व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम शगुन साय पिता स्वर्गीय चमन साय उम्र 75 वर्ष पता सीएसईबी दर्री के रूप में पहचान हुई । मकान क्रमांक पूछने पर नहीं बता पा रहा था अपनी बेटी का नाम माधुरी कवर के रूप में बताया। जिसे बताए हुए क्षेत्र में पूछताछ कर पता तलाश किया गया, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार डायल 112 की टीम उसकी बेटी माधुरी कंवर का पता लगाने में सफलता हासिल करते हुए उसके पिता को जो पिछले 1 दिन से लापता थे जिसकी सूचना थाना कुसमुंडा में घर से कहीं चले गए हैं की सूचना दर्ज कराई गई थी। सुरक्षित सकुशल लापता पिता को उसकी बेटी माधुरी कवर व उसके परिजनों के समक्ष सुपुर्द किया गया। परिवार में खुशी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया परिजनों के द्वारा डायल 112 की टीम को धन्यवाद दे कर सम्मानित किया गया।