दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में इंसानियत शर्मसार: लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु

दंतेवाड़ा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़): ममता को शर्मसार करने वाली घटना दंतेवाड़ा में सामने आई है. यहां एक दिन का नवजात शिशु नाले के किनारे मिला है. नवजात को इलाज के लिए एनएमडीसी प्रोजेक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. नवजात को गोद लेने के लिए 12 से ज्यादा लोगों ने अपील की है.

नाले के पास मिला नवजात शिशु

पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय महिला को सुभाष नगर नाले के पास नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. महिला बच्चे को उठाकर सीधा अस्पताल पहुंच गई. अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है.

डॉक्टरों की देखरेख में बच्चा

डॉक्टर रजनीश शाह ने बताया कि 24 घंटे नवजात शिशु को अस्पताल में ही रखा जाएगा. फिलहाल नवजात शिशु स्वस्थ है. वहीं बच्चे को अस्पताल पहुंचाने वाले राजेंद्र राय और सरिता का कहना है कि यदि उन्हें इस बच्चे की जिम्मेदारी दी जाएगी तो वे उसे गोद लेना चाहेंगे.