दंतेवाड़ा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- रे गए साथियों की याद में नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का ऐलान किया है. इससे पहले भांसी-कमालूर के पास पटरी उखाड़कर रेल को बेपटरी कर दिया. साथ ही रेलगाड़ी के इंजन पर बैनर लगाकर भारत बंद का ऐलान किया. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 12,30 बजे की है. यह करतूत नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक केके रेलवे लाइन पर भांसी थाना इलाके के कामालूर- भांसी के बीच नक्सलियों ने पटरी उखाड़ दी है. इससे वहां रेलगाड़ी बेपटरी हो गई. लेकिन सुखद बात है कि रेल की गति कम होने से किसी तरह के जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने रेल के इंजन पर अपना बैनर बांध दिया. जिस पर 27 नवंबर को भारत बंद का आव्हान किया है. इसकी पुष्टि करते एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही भांसी- बचेली थाना के साथ दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम उस क्षेत्र में रवाना कर दी है.