‘थप्पड़मार’ कलेक्टर के बाद ‘डंडामार’ पुलिस अफसर पर भी एक्सन , सूरजपुर TI बसंत खलखो लाइन अटेच .

सूरजपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): सूरजपुर में कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के बाद सरकार ने एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है. जिला एसपी राजेश कुकरेजा ने कोतवाली TI बसंत खलखो को हटा दिया है. एसपी ने खलखो को लाइन अटैच किया है. दरअसल, कलेक्टर रणबीर शर्मा के थप्पड़ मारने वाले वीडियो के बाद, TI बसंत खलखो का स्कूटी सवार लोगों पर लाठी बरसाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एसपी राजेश कुकरेजा ने पद से हटाते हुए लाइन अटैच किया गया है. वहीं कोतवाली की कमान धर्मानंद शुक्ला को सौंपी गई है.

सूरजपुर TI बसंत खलखो लाइन अटैच

कलेक्टर के बाद एक और अधिकारी पर कार्रवाई

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के कुछ ही घंटे बाद सरकार ने एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है. युवक पर डंडा बरसाने वाले कोतवाली TI बसंत खलखो को एसपी राजेश कुकरेजा ने लाइन अटैच कर दिया है. इसके पहले राज्य शासन ने कलेक्टर रणवीर शर्मा को पद से हटा दिया था. दरअसल, दोनो विवाद लॉकडाउन के दौरान का है. शनिवार को जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा पुलिस बल के साथ शहर में दौरा कर रहे थे. जहां रास्ते से गुजर रहे एक युवक से पूछताछ के दौरान एसपी साहब अपना आपा खो बैठे और युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं उनके साथ चल रहे सुरक्षाबलों के जवानों से भी युवक पर लाठी-डंडे बरसाए.

युवक पर डंडा बरसाते हुए TI बसंत खलखो

लाइन अटैच किए गए कोतवाली TI बसंत खलखो

कोतवाली TI बसंत खलखो पर कार्रवाई का मामला भी स्कूटी सवाल लोगों की पिटाई से जुड़ा हुआ है. कलेक्टर के बाद TI बसंत खलखो का भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें वे स्कूटी सवार लोगों को रोककर उनकी डंडे से पिटाई कर रहे थे. TI बसंत खलखो के इस तरह के आचरण को जिला एसपी ने गलत मानते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. एसपी ने धर्मानंद शुक्ला को कोतवाली TI बनाया है.

सीएम ने की कलेक्टर पर कार्रवाई

कलेक्टर रणबीर शर्मा की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. सीएम ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं.मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं.’

IAS रणबीर शर्मा का वीडियो

गौरव कुमार सिंह बने कलेक्टर

गौरव कुमार सिंह बने नए कलेक्टर रणबीर शर्मा को संयुक्त सचिव मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है. सूरजपुर के नए कलेक्टर के रूप में गौरव कुमार सिंह को प्रभार दिया गया है. छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है. गौरव सिंह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे.

एसडीएम का भी वीडियो वायरल

जिले के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा के युवक के साथ मारपीट का वीडियो आने के बाद अब SDM का आम लोगों की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में SDM लॉकडाउन का जायजा लेने निकले हैं. इसी दौरान वे एक युवक को पहले थप्पड़ मारते है और उससे उठक-बैठक कराते हैं. वीडियो में युवक को थप्पड़ मारने वाले इस अधिकारी का नाम प्रकाश सिंह राजपूत है जो भैयाथान ब्लॉक में SDM है. फिलहाल SDM पर कार्रवाई नहीं हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार कार्रवाई कर सकती है.

SDM प्रकाश सिंह राजपूत का वीडियो

सोशल मीडिया पर कलेक्टर का विरोध

कलेक्टर के इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #SuspendRanbirSharmaIAS हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. सभी सोशल मीडिया पर कलेक्टर की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार कलेक्टर को हटाए जाने की मांग कर रहे थे.

IAS एसोसिएशन ने भी की निंदा

कलेक्टर का वायरल वीडियो देखकर IAS एसोसिएशन ने कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस बर्ताव की निंदा की है. IAS एसोसिएशन ने उनके व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव कलेक्टर को शोभा नहीं देता, ये अक्षम्य है.

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दूसरे लोगों पर भी कलेक्टर डंडे बरसाने के आदेश देते हुए दिख रहे हैं. कई लोगों से उठक-बैठक कराते भी दिखे. इधर, पीड़ित युवक और उसके परिजन कलेक्टर के इस हरकत से बेहद व्यथित हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से संभाग के कमिश्नर से शिकायत करने की भी बात की गई हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर पीड़ित परिवार से माफी मांगी है.