तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों पर ढेर , अक्षय पटेल को मिले 6 विकेट..

अहमदाबाद (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम कप्तान के इस फैसले पर खरी साबित नहीं उतरी. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो क्राउली ने 84 गेंद में 53 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर डट नहीं सका.

इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. डॉमनिक सिब्ले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और इशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए. बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

इसके बाद हालांकि रूट और क्रॉउली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी. लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा.

रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए. आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए.

कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्रॉली का धैर्य भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए. क्रॉउली टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने. क्रॉउली को अक्षर ने पगबाधा किया. क्रॉउली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया.

इंग्लैंड अपनी पहली पारी में मात्र 48.4 ओवर ही खेल सकी और सिर्फ 112 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत एक विकेट लिया.