कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- पाली में पदस्थ तहसीलदार विश्वास राव मस्के एवं पाली थानेदार लीलाधर राठौर को उनके स्थानांतरण पर नगर पंचायत पाली की ओर से समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त संगठन सचिव व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नवीन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेष सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी, जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, बीएमओ डॉ सी एल रात्रे आदि अन्य ने श्रीमस्के एवं श्री राठौर के सुखमय, मंगलमय जीवन की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र को दिये योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। श्री मस्के एवं श्री राठौर ने पाली क्षेत्र में मिले स्नेह व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभूतपूर्व कार्यक्रम के लिए आभार जताया और कहा कि यह उनके कार्यकाल के सर्वश्रेष्ठ व बहुमूल्य समय रहा है ,जो अविस्मरणीय रहेगा।आभार व्यक्त नप अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने किया। कार्यक्रम शुरुआत में श्री राठौर,श्री मस्के को शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उपस्थित जनों ने भी विविध उपहार भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री अनिल सिंह परिहार, गुरु चरण सिंह राजपाल, अनिल गुप्ता,जनपद सदस्य अंजू पांडे,मुकेश कुमार, नगर पंचायत के पार्षद गण पिंटू अग्रवाल, सोना ताम्रकार, सावित्री श्रीवास, पुनीराम पटेल दीपक जायसवाल, पवन ध्रुव, चिंटू ठाकुर, सत्यनारायण श्रीवास, नए थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे, सीएमओ पुरेंद्र तिवारी, नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा; वी के श्रीवास्तव; बीआरसीसी राम गोपाल जयसवाल, एबीओ श्री मरकाम, कृषि अधिकारी संदीप सिन्हा, डॉ राज किरण शर्मा, सुनील जायसवाल सहित पत्रकार गण, राजस्व विभाग, जनपद, स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विदित हो कि पाली तहसीलदार श्री मस्के,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत होकर जिला बेमेतरा और थाना प्रभारी लीलाधर राठौर को कुसमुंडा थाना प्रभारी के लिए स्थानांतरित हुए हैं ।