तरदा में सड़क की हाल-बेहाल, जनप्रतिनिधियों भी नहीं दे ध्यान… करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत तरदा में इन दिनों सड़क के हाल-बेहाल हैं।

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- ग्रामीण क्षेत्रों में अब सभी जगह पक्की सड़कें बन गई हैं, लेकिन इसके बाद भी एक गांव ऐसा है जहां पहुंचने में ग्रामीणों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। तरदा के आश्रित मोहल्ला जंगलपारा मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हैं, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कच्ची सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका हैं, ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क व पूल निर्माण की मांग की हैं लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। पूरी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई ग्राम के सरपंच इस ओर अवगत कराया जा चुका हैं, कच्ची सड़क मार्ग में मुरूम बिछाने की मांग‌ की जा चुकी हैं, उसके बाद भी इस ओर कोई पहल नहीं कर रहा हैं, सड़क की स्थिति बहुत खराब हो चुकी हैं आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।