डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.विधायक दलेश्वर साहू में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाने के बाद उनका सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया था जहां से सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

राजनांदगांव (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. विधायक साहू से संपर्क में आए राजनीतिक लोगों में अब हड़कंप मच गया है. जिले में सोमवार को कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विधायक लंबे समय से लगातार लोगों के संपर्क में रहे हैं इस कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि विधायक दलेश्वर साहू सहित पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी है. स्वास्थ्य महकमे ने अलग-अलग टीम गठित की है जो मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हुए हैं.

सोमवार को जिले में एक बार फिर एक साथ 15 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. बड़ी बात यह है कि डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू भी संक्रमित हो चुके हैं. विधायक दलेश्वर साहू में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाने के बाद उनका सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया था जहां से सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिले में कुल 186 मरीज

स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 पहुंच चुकी है. सोमवार को 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज खैरागढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव, अंबागढ़ चौकी, मोहला ब्लॉक से हैं. सिर्फ राजनांदगांव शहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच चुकी है. सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीज भी शहर के लखोली इलाके के हैं.