डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- अपने निपुर्ण स्विंग और पैर की अंगुली कुचल देने वाले घातक यॉर्कर की गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक महान गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लयबद्ध रन-अप और एक सटिक एक्शन जिसको देखने से ही बेहतर अनुभव होता रहा।22 गज के विकेट पर स्टेन को बल्लेबाजों पर हमला करते देखना खासा रोमांच भरा रहता था। आज 38 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अपना 17 साल लंबे करियर को आखिकार अलविदा कह ही दिया। रिकार्ड की बात की जाए तो डेल स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट, 125 एकदिवसीय मैच में 196 विकेट व 47 टी -20 में 64 विकेट प्राप्त किये।इससे पहले मंगलवार की शाम डेल स्टेन ने लिखा कि-
“आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। कड़वा -मीठा अनुभव मिला लेकिन उसका में आभारी हूं। में अपने परिवार से लेकर टीम के साथियों तक, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक सभी का धन्यवाद करता हूं। यह मेरे जीवन की एक अविश्वसनीय यात्रा रही हैं