डीएसपीएम प्लांट परिसर में एक साथ दो अजगर सांप मिलने से मचा हड़कंप..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय:-विद्युत संयंत्र परिसर में एक साथ दो विशालकाय अजगर सांप के मिलने से प्लांट परिसर के भीतर हड़कंप मच गया। दरअसल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र के सब स्टेशन यार्ड में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था ।इसी दरमियान निर्माण कार्य में लगे कुछ लोगों की नजर यार्ड के अर्थिंग एरिया में पड़ी जहा एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ था ।अजगर को देख निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद कांट्रेक्टर धनंजय सिंह ,राजू राय ,जेपी सिंह व अन्य लोगों ने इसकी जानकारी प्लांट के सुरक्षा प्रभारी को दी ।साथ ही स्नैक रेस्क्यू का करने वाले अविनाश यादव से संपर्क कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अविनाश यादव की टीम से आए दो युवकों ने कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 9 फीट लंबे अजगर सांप को पकड़ा ।वहीं कुछ ही दूर पर एक दूसरा अजगर सांप भी देखा गया अर्थिंग वायर में लिपटे अजगर सांप को निकालने में युवकों ने को काफी मेहनत की और दूसरे विशालकाय अजगर सांप को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया । पकड़े गये अजगर लंबाई लगभग 8 फीट थी रेस्क्यू कर बचाए गए दोनों सांप को सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया है। वहीं संयंत्र के भीतर कार्य कर रहे मजदूरों की माने तो प्लांट परिसर में विभिन्न प्रजातियों के सर्प देखने को मिलते हैं । जिसकी सूचना प्रबंधन को भी दी जाती है।बहरहाल दोनों विशालकाय अजगर को आबादी इलाके से दूर जंगल में छोड़ दिया गया है।