![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- पाली दीपका मुख्य मार्ग में ग्राम नुनेरा के पास ट्रेलर क्रमांक सी जी 04 एम ई 4937 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए दीपका की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सी जी 12 ए जेड 4904 को ज़ोरदार टक्कर मार दिया जिसमे सवार ग्राम उड़ता निवासी जुगरी बाई के सिर में चोट लगी है एवं धन सिंह बीरहोर को भी मामूली चोट लगी है
जिसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई है
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)