कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय / कोरबा : – कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया दहशत में है. इस वायरस ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि मॉल, सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज तक कई राज्यों में बंद कर दिए गए हैं सभी जगहों पर सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग किया जा रहा. वही पेट्रोलियम पदार्थों ट्रांसपोर्टिंग में लगे टैंकर चालकों को भी मास्क औऱ सेनेटाइजर की जरूरत अत्यंत ही आवश्यक हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए लायंस क्लब कोरबा द्वारा टैंकर चालक औऱ परिचालक को मास्क औऱ सेनेटाइजर का वितरण किया। वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक पूरे प्रदेश ।में 10 लोग प्रभावित थे। जिनमें से 09 लोगों ने इस लड़ाई में अपनी जीत दर्ज कर घर लौट चुके है। व एक शेष प्रभावित व्यक्ति के जल्द ही स्वस्थ होने की बात कही जा रही है। कोरोना के रोकथाम के लिए हर एक व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है। ताकि जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश व पूरा भारत कोरोना से मुक्त हो जाये। इसी बात को ध्यान रखते हुए कोरबा जिले के गोपालपुर छुरी स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन डिपो परिसर में लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सभी टैंकर चालको को आवश्यक सामग्री भेंट की गौरतलब है कि यहाँ से प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में टैंकर दूसरे जिले व राज्य का सफर तय करते हैं। इस लिहाज से लायंस क्लब कोरबा के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी के मिश्रा,राजकुमार अग्रवाल व लायंस प्रमुख राजेन्द्र तिवारी द्वारा निःशुल्क ही मास्क औऱ सेनेटाइजर का वितरण किया गया।और कोरोना से बचाव को लेकर टेंकर चालक औऱ परिचालकों को जागरूक भी किया गया।