टूलकिट मामला: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर FIR के खिलाफ बृजमोहन अग्रवाल का धरना..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): टूलकिट मामले में सियासी घमासान जारी है. प्रदेशभर में पूर्व सीएम रमन सिंह पर दर्ज FIR पर भाजपा विरोध कर रही है. इसके खिलाफ प्रदेश में बीजेपी नेता अपने-अपने घरों में धरना दे रहे हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह के निवास पर रमन सिंह और बीजेपी नेता राजेश मूणत धरने पर बैठे हैं. बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शंकर नगर निवास पर धरना दे रहे हैं. उनके साथ कई बीजेपी नेता भी बैठे हुए हैं.

टूलकिट मामले में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी ने कांग्रेस के षड़यंत्र को उजागर किया

रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी गुप्त दस्तावेजों के आधार पर पूरे देश को भड़काने की कोशिश कर रही है. पूरे देश को गुमराह करने की कोशिश कांग्रेस पार्टी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के षड्यंत्र को उजागर किया है. भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता कार्यकर्ताओं ने इसको उजागर किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बीजेपी के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. अगर सरकार में ताकत है तो सबको गिरफ्तार करें. हम सब गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. हम सबने उसको रिट्वीट किया है.

bjp-leader Brijmohan Agrawal protest-against-fir-on-former-cm-raman-singh-in-toolkit-case-in-raipur

रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल

बुधवार को पूर्व सीएम रमन सिंह पर दर्ज की गई थी FIR

प्रदेश में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले में बुधवार रात को रायपुर के सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर फेक न्यूज साझा कर देश में सांप्रदायिकता और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है.

bjp-leader Brijmohan Agrawal protest-against-fir-on-former-cm-raman-singh-in-toolkit-case-in-raipur

रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल धरने पर बैठे

रायपुर में रमन सिंह के खिलाफ FIR

रमन सिंह के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जाली दस्तावेजों की मदद से सौहारद्र बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया और रायपुर के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.