बलरामपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार (Instructions of Chhattisgarh government)1 दिसंबर से धान खरीदी ( Chhattisgarh Paddy purchased 2021) शुरू हो गई है. धान खरीदी के साथ बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह बिचौलियों पर लगाम लगाने में (District Administration Rein in middleman) लगा हुआ है. जिले से लगे हुए अंतर्राज्यीय सीमा (Interstate Border) झारखंड (Jharkhand), उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh), मध्य प्रदेश (madhyapradesh) पर भी कड़े पहरे बैठा दिए गए हैं, ताकि कोई भी धान की हेराफेरी ना कर सके.
पुलिस जांच में जुटी
विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के चिनिया के कनहर नदी के पास झारखंड से अवैध धान छत्तीसगढ़ के कनहर नदी के किनारे रखी हुई है. जिस पर तत्काल विजय नगर पुलिस ने एक्शन लिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अवैध धान को बरामद किया. इस तरह धान की तस्करी को पुलिस ने रोक दिया.
झारखंड से छत्तीसगढ़ में धान खपाने की कोशिश को पुलिस ने किया फेल
विजय नगर थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे ने बताया कि झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध धान खपाने का खेल शुरू हो गया है. जिसके बाद पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 70 बोरी अवैध धान को जब्त किया है. इससे पहले भी बलरामपुर में पुलिस ने 60 बोरी अवैध धान को जब्त किया था. पुलिस लगातार धान की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश में जुट गई है.