गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भी कोरोना संक्रमण के बीच आज से 18 प्लस वालों का भी टीकाकरण शुरू हो गया जिसमें युवाओं में टिका लगवाने को लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा है,,,18 से 44 वर्ष एपीएल बीपीएम हितग्राहियों का कोविड 19 टीकाकरण आरंभ हुआ । जिला कलेक्टर नम्रता ग़ांधी एसडीएम डिगेश पटेल तहसीलदार स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ डॉ देवेंद्र पैकरा व टीम एवम नगर पंचायत की टीम इत्यादि के द्वारा अलग अलग केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया गया। वही आज वैक्सिनेशन सेंटर में उपस्थित अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि जिले में आज से एपीएल बीपीएम व अंत्योदय तीनो कार्डो में 60 / 60 व्यक्तियों का लक्ष्य रख कर वैक्सिनेशन प्रारंभ किया गया है , अभी जिले में कुल 6 सेंटर बनाये गए है। आगे और व्यवस्थाएं की जाएंगी , वही वैक्सिनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न भ्रांतियां फैल रही है कृपया अफवाहों को ध्यान ना दे कर अधिक से अधिक लोग टीकाकरण अवश्य करवाएं व आसपास के लोगो को भी टीकाकरण हेतु जागरूक प्रेरित करे। जनमानस से शासन प्रशासन की यही अपील है। जिले अलग अलग कार्डो के हिसाब से वर्गीकरण करते हुए सेंटर बनाये गए है। जिसमे गौरेला और पेण्ड्रा नगर पंचायत में अंत्योदय कार्ड 60 एपीएल कार्ड 60 और बीपीएल 60 टोटल 180 डोज प्रत्येक दिन शहरी एवम ग्रामीण प्रतिदिन के हिसाब से वर्गीकरण करते हुए वैक्सिनेशन प्रारम्भ किया गया है। वही गौरेला में अग्रसेन भवन को एवम पेण्ड्रा में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को टिका केंद्र बनाया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी के साथ 18 साल से अधिक वालों के सभी वर्गों को टिका लगाना शुरू कर दिया है,,, आपको बता दें इससे पहले सरकार ने सिर्फ अंत्योदय वालों को टिका लगाने के फैसले के खिलाफ जेसीसीजे के अमित जोगी ने जनहित याचिका दायर की थी,,,, इसके बाद हाई कोर्ट ने सरकार के फैसले को रदद् करते हुए सबको टिका लगाने के आदेश के बाद आज से जीपीएम जिले में भी सभी को कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है हालांकि अभी वैक्सीन की कमी है इसलिए वर्तमान में इस सभी सेंटर पर सिर्फ 180 डोज ही लगाये जायेंगे और जैसे जैसे राज्य सरकार से वैक्सीन की उपलब्धता होते जाएगी वैसे वैसे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।
युवाओ में उत्साह जताई खुशी – टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने आये युवा वर्ग में टीका लगवाने हेतु काफी उत्साह देखा गया। वही टीकाकरण के बाद युवा वर्ग चाहे वो युवा जनप्रतिनिधि हो, पढ़ाई कर रहे छात्र छात्रा हो, य अन्य सभी ने अपनी फोटो सोसल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हुए समस्त लोगो से यही अपील भी की टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है कोविड से लड़ने का। अपनी और अपने परिवार की सुरक्छा के लिए टीकाकरण आवस्यक है। टीका जितना जल्दी लगेगा उतना ही लाभ हम सभी को मिल सकेगा। कोविड टीका रोग प्रतिरोध बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी है। अतः किसी भी प्रकार के भ्रम में न आते हुए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में टीकाकरण करवाये। अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करे। जिससे इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पाया जा सके ।