जीपीएम जिला के सिवनी में अंत्योदय बीपीएल एपीएल फ्रंटलाइन परिवारों के 18+उम्र के सदस्यों का प्रारंभ हुआ टीका,41 हितग्राहियों को लगा टीका,

गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के वैश्विक महामारी कोरोना आपदा को मात देने के लिए जिला कलेक्टर गौरेला पेड्रा मरवाही सुश्री नम्रता गांधी के द्वारा जनमानस के स्वास्थ्य हितो की प्रतिपूर्ति के लिए 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का टीका लगवाने हेतु अंत्योदय ,बीपीएल कार्ड, एपीएल कार्ड, और फ्रंटलाइन के परिवारों को कोरोनामुक्त भारत और जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के ग्राम सिवनी मे वैक्सीन टीका की शुरुआत हुई, जिसमे पहला कोवैक्सीन टीका सिवनी के गोकुल गुप्ता को लगा, उन्होने लोगों को अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई दर्द कोई बैचेनी नहीं,सभी जनमानस से अधिक से अधिक टीका लगाने की बात कही,सिवनी सरपंच लखन लाल कंवर ने भारत कोरोनामुक्त अभियान को सफल बनाने सभी जनमानस से अधिक से अधिक वैक्सीन टीका लगाने हेतु अपील की,इस मौके पर एस.एस.

तकनीकी सहायक सौरभ साहू एवं उप अभियंता एस.एस.सूर्यवंशी ने लोगों का बढ़ाया मनोबल,


सूर्यवंशी उप अभियंता,सौरभ साहू तकनीकी सहायक, अर्जुन कैवर्त आर .एच.ओ., विष्णु कैवर्त,आर.एच.ओ,अशोका गंधर्व आर.एच.ओ.फीमेल, देवेन्द्र कौशिक, कम्प्यूटर आपरेटर, सरपंच लखन सिंह कंवर, सचिव भूनेश्वर सिंह, रोजगार सहायक प्रिया गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा कैवर्त, निराशा शर्मा,प्रतिमा पोर्ते,रामवती सुमेर,कलमा लहरे, बिहान कोऑर्डिनेटर मंजू किण्डो, पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेद्र यादव एवं पुलिस साथी सहित मितानिन बालकुंवर कैवर्त,कौशिल्या,ओमवती पुरी उपस्थित रहे,