जिले में होमआइसोलेशन में रहने वालेे मरीजों के आक्सीजन लेवल की नियमित जांच जरूरी आमजन कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का करे सहयोग


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है, जिसके सक्रमण से बचाव हेतु उपचार कराना जरूरी है। गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में वृध्दी हुई है। जो मरीज कोविड-19 से संक्रमित होते हैं एवं उनके परिवारजन मरीज का उपचार घर में होम आईसोलेशन में रखने का निर्णय लेते हैं तो यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है कि ऑक्सीजन सिलेण्डर में ऑक्सीजन की मात्रा का नाप हर 03 घंटे में हो एवं मरीज का ऑक्सीजन लेवल अगर 90 से नीचे जाता है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें एवं मरीज के उपचार हेतु अस्पताल लेकर जाये। इसके साथ-साथ स्टीरोईडिक दवाईयों एवं अन्य उपचार डॉक्टर की देखरेख में करवाना अति महत्वपूर्ण है। जिससे मरीज की जान बच सकती है। अतः आमजन उपरोक्त दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दौर में उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का सहयोग करें। जिससे जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके और होमआइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।