कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- राज्य शासन द्वारा आदिवासी विकासखंडों के अन्तर्गत उत्पादित कोदो-कुटकी एवं रागी को इस वर्ष से लघु वन उपज समितियों के माध्यम से खरीदी की जा रही है। कोरबा जिले में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार कोदो-कुटकी एवं रागी का समर्थन मूल्य में खरीदी शुरू हो गई है। समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी की खरीदी 15 जनवरी 2022 तक की जायेगी। राज्य लघु वनोंपज संघ द्वारा 82 प्राथमिक समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए निर्धारित किया गया है। इस वर्ष कटघोरा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक वनोपज समिति पिपरिया, जल्केतनेरा, पाली, बूढ़ापार, सिरमिना, जटगा एवं अमलीकुंडा में किसानों द्वारा उत्पादित कोदो की खरीदी की जा रही है। जिले के किसानों को कृषि विभाग द्वारा कोदो-कुटकी एवं रागी फसलों का रकबा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को अपनी लघु धान्य फसलों को समितियों में लाकर बेचने की अपील कृषि विभाग द्वारा की गई है।